खिलजी वंश से आने वाले महत्वपूर्ण इतिहास के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
खिलजी वंश :
1. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के शासन का समय रहा है ?
►-(1290-96) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
2. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा ?
►-1290 ई.
3. सुल्तान बनने से पहले जलालुद्दीन क्या था ?
►-बुलंदशहर का इफ्तादार
4. नवीन मुसलमान किसे कहा गया ?
►-दिल्ली में बसने वाले मंगोलों को ।
5. किसने जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या कर दिल्ली की गद्दी हासिल की
►-अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई. में)
6. अलाउद्दीन खिलजी के शासन का समय रहा है ?
►-(1296-1316 ई.)
7. जलालुउद्दीन खिलजी के शासन में अलाउद्दीन क्या था ?
►-कड़ा-मानिकपुर का सुबेदार
8. उसने देवगिरी पर कब आक्रमण किया ?
►-1296 ई.
9. सिकंदर-ए-सानी की उपाधि किसने ग्रहण की ?
►-अलाउद्दीन
10. अलाउद्दीन के समय किसने दिल्ली में विद्रोह किया था ?
►-हाजियों ने ।
11. हाजियों के विद्रोह को किसने खत्म किया ?
►-हमीदुद्दीन
12.अलाउद्दीन ने कौन-सा सिद्धांत चलाया था ?
►-दैवी अधिकार
13. अलाउद्दीन खिलजी ने सेना में कौन-सी प्रथा शुरू की ?
►-हुलिया रखने की प्रथा ।
14. खिलजी वंश में घोड़ों को दागने की पद्धति किसने शुरू की ?
►-अलाउद्दीन खिलजी ।
15. भू-राजस्व व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने किसकी स्थापना की ?
►-दीवान-ए-मुस्तखराज
16. अलाउद्दीन का प्रसिद्ध सेनापति कौन था जिसने दक्षिण भारत अभियान का नेतृत्व किया था ?
►-मलिक काफूर
17. अलाउद्दीन के दरबारी कवि कौन थे ?
►-अमीर खुसरो
18. सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय किन्हें जाता है ?
►-अमीर खुसरो
19. इब्नबतूता की पुस्तक रेहला में किस शासक की घटनाओं का वर्णन है ?
►-मुहम्मद तुगलक
20. अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना ?
►-कुतुबुद्दीन मुबारक । इसने खलीफा की उपाधि ग्रहण की ।
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
1 संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौनसा देश बना था ?
Ans. दक्षिण सूडान
2 किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता ?
Ans. विटामिन K
3 हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 14 सितंबर
4 संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया ?
Ans. अनुच्छेद 343
5 ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है ?
Ans. 4 वर्ष
6 अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 10 दिसंबर
7 किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ?
Ans. चीन
8 बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ?
Ans. तूफ़ान का
9 भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ?
Ans. थार
10 काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ?
Ans. आसाम
11 पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?
Ans. पश्चिम से पूर्व
12 उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?
Ans. शिप्रा
13 कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है ?
Ans. चांदी
14 गोबर गैस में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?
Ans. मीथेन
============================
Q1 भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
उत्तर – 16 अप्रैल, 1853
Q2 भारत का कौन सा शहर ‘गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है?
उत्तर – जयपुर
Q3 भारतीय की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई ‘डीजल लोकोमोटिव वर्क्स’ कहाँ स्थित है?
उत्तर – वाराणसी {उ. प्र.}
Q4 शाहनामा’ की रचना किसने की थी?
उत्तर – फिरदौसी
Q5 किस भारतीय नेता को ‘भारत का लौह पुरुष’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर – सरदार वल्लभ भाई पटेल
Q6 भारत के संविधान को बनाने के लिए गठित संविधान सभा के अध्यक्ष थे?
उत्तर – डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Q7 भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है?
उत्तर – भारत रत्न
Q8 गोवा को पुर्तगालियों से कब आजाद करवाया गया?
उत्तर – 1964
Q9 कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है? सामान्य ज्ञान 2020
उत्तर – अक्षांश रेखा
follow me :-
Facebook page:- ⬇️⬇️
https://www.facebook.com/Mission-Upsc-102484551894208/
Telegram channel :- ⬇️⬇️
Join telegram for more UPSC magazines and daily current affairs (ONLY HINDI MEDIUM)
Join telegram channel for yojana kurukshetra magazines (योजना कुरूक्षेत्र)⬇️⬇️
https://t.me/Yojanakurukshetramag
Post a Comment