अक्षांश, देशांतर, अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय (Latitude, longitude, international date line and time):-
अक्षांश :-
भू पृष्ट पर विषुवत रेखा या भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण ध्रुव की किसी भी बिंदु को पृथ्वी के केंद्र से मापी गई कोणीय दूरी को अक्षांश करते हैं। इसे मिनटों और सेकेंडो में दर्शाया जाता है। भूमध्य रेखा 0 डिग्री अक्षांश को प्रदर्शित करता है यह पृथ्वी के दो बराबर भागों में बांटता है।
उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध 0 ° से 90 ° तक होती है इस प्रकार कुल 181 अक्षांश रेखाएं होती है। उत्तरी गोलार्ध में 23.5°उतरी अक्षांश कर्क रेखा जबकि दक्षिणी गोलार्ध में 23.5° दक्षिणी अक्षांश मकर रेखा होती है। प्रत्येक 1 ° अक्षांसिये दूरी लगभग 111 km के होता है।
देशांतर :-
उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली 360 रेखाएं देशांतर रेखाएं होती है , अर्थात किसी स्थान की कोणीय दुरी जो प्रधान योमोत्तर के पूर्व या पश्चिम में होती हो उसे देशांतर रेखा करते हैं ।प्रधान योमोत्तर रेखा 0 ° देशांतर को माना गया है ,यह लंदन की ग्रीनविच से होकर गुजरती है। 0 ° से 180 डिग्री तक देशांतर रेखा होती है जो कुल मिलाकर 360 डिग्री है जहां 0 ° अक्षांश पृथ्वी के दो बराबर भागों में बांटती है। एक देशांतर की भूमध्य रेखा पर दूरी 11.32 किलोमीटर है जो ध्रुव की ओर कक्रमशः कम हो जाती है।
ग्रीनविच रेखा के पूर्व में स्थित 180° पूर्वी देशांतर जबकि पश्चिमी में स्थित 180° पश्चिमी देशांतर होती है जिसे पूर्वी एवं पश्चिमी गोलार्ध कहते हैं। गोलाकार होने के कारण पृथ्वी 24 घंटे में 360° घूम जाती है। अतः 1° देशांतर की दूरी तय करने में पृथ्वी को 4 मिनट का समय लगता है।
पृथ्वी पश्चिम से पूर्व अपने धुरी पर घूम रही है अतः पूर्व का समय आगे की ओर तथा पश्चिम का समय पीछे की ओर रहता है इसी कारण से सभी स्थानों पर समय की भिन्नता देखने को मिलता है। प्रत्येक 15° देशांतर पर लगभग 1 घंटे का अंतर होता है। 0 ° से 180° पूर्व जाने पर समय 12 घंटे आगे होता है इसी कारण ग्रीनविच जो की 0 ° देशांतर पर है वहां समय 12 घंटे आगे होता है । और 0° से 180° पश्चिम जाने पर ग्रीनविच का समय 12 घंटे पीछे होता है।
अतः इसी कारण से 180° पूर्व व पश्चिम दिशांतर में 24 घंटे अर्थात 1 दिन एक रात का अंतर पाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा :-
पृथ्वी पर 180° योमोत्तर के लगभग साथ-साथ स्थल खंडों को छोड़ते हुए निर्धारित की गई काल्पनिक रेखा अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा होता है। अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा में पूर्व से पश्चिम की ओर एक दिन का अंतर होता है।
मानक समय :-
मानक समय किसी देश के मध्य से गुजरने वाले योमोत्तर का माध्य होता है जो संपूर्ण देश में मान्य होता है।
उदाहरण के लिए 82.5° पूर्वी योमोत्तर जो इलाहाबाद के निकट नैनी से गुजरती है इसे संपूर्ण देश (भारत) के मानक समय माना गया है। भारत का मानक समय (IST - Indian standard time) 5:30 है।
IST - 5:30
स्थानीय समय की गणना में सहायक तथ्य :-
0 ° देशांतर ( ग्रीनविच रेखा ) के बायीं ओर पश्चिमी देशांतर व दायीं ओर पूर्वी देशांतर होते हैं जबकि 180 ° देशांतर ( अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ) के बायीं ओर पूर्वी देशांतर व दायीं ओर पश्चिमी देशांतर होते हैं । किसी भी देशांतर से जब बायीं ओर जाते हैं तो प्रत्येक 1 ° देशांतर पर समय में 4 मिनट की कमी आती है . जबकि दायीं ओर 4 मिनट की वृद्धि होती है । 180 ° देशांतर ( अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ) के बायीं ओर जाने पर एक दिन जोड़ना पड़ता है , जबकि दायीं ओर जाने पर एक दिन घटाना पड़ता है । यदि , पृथ्वी के घूर्णन की दिशा उत्क्रमित ( Reverse ) कर दी जाए तो उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाएँ विपरीत रूप से कार्य करेंगी ।
other link :-
https://www.missionupsce.in/2021/05/Solar%20eclipse-and-lunar%20eclipse.html
पृथ्वी की गतियां : घूर्णन अथवा दैनिक गति/ उपसौर एवं अपसौर के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गये Link पर Click करे ⤵️⤵️:-
https://www.missionupsce.in/2021/05/Motions-the-earth.html
सौर मंडल (solar system) के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गये Link पर Click करे ⤵️⤵️:-
https://www.missionupsce.in/2021/05/solar-system.html
ब्रम्हांड (universe) की उत्पत्ति/बिग बैंग सिद्धांत के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गये Link पर Click करे ⤵️⤵️:-
https://www.missionupsce.in/2021/05/%20universe-Big-Bang-Theory.html
follow me :-
https://www.facebook.com/Mission-Upsc-102484551894208/
https://t.me/upscmagazinee
Join telegram for more UPSC magazines and daily current affairs (ONLY HINDI MEDIUM)
Join telegram channel for yojana kurukshetra magazines (योजना कुरूक्षेत्र)
https://t.me/Yojanakurukshetramag
अक्षांश, देशांतर, अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय
Post a Comment