जनजाति (आदिवासी) विद्रोह :-
भारत के अनेक हिस्सों में रहने वाले आदिवासी ने संगठित होकर ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध कई लड़ाइयां लड़ी। आदिवासी प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण थे, आमतौर पर आदिवासी अपने सामाजिक जीवन में किसी भी बाह्य हस्तक्षेप को पसंद नहीं करते थे एवं वह अपने आप को स्वतंत्र रखना चाहते थे।
अंग्रेजों ने खनिज संपदा, लकड़ीया एवं सस्ते मजदूरों की आपूर्ति के लिए वह वन की ओर रुख किया। परिणाम स्वरूप उसे आदिवासी विद्रोह का सामना करना पड़ा ।
पूर्व में आदिवासी विद्रोह के मुख्य कारण :-
. 1793 में स्थाई बंदोबस्त के बाद आदिवासी की जमीनें छीनी गई तथा नीलामी द्वारा इसे जमींदारों को दे दिया गया। जमींदार इसे बाहय किसान को खेती के लिए दे दिया।
. आदिवासी को ईंधन और पशु चारे के रूप में एवं वन उत्पाद की बिक्री पर अंग्रेजों ने प्रतिबंध लगा दिया। इन सबके अलावा वनों में झूम की खेती पर भी अंग्रेजों ने रोक लगा दी ।
.अंग्रेजों ने खेती, उद्योग निर्माण, बागवानी, रेलमार्ग निर्माण इत्यादि में सस्ते मजदूर के रुप में आदिवासी का प्रयोग किया ।
. आर्थिक शोषण के साथ साथ अंग्रेजों ने उनका सामाजिक एवं धार्मिक जीवन में भी हस्तक्षेप करने लगा ।
इन सभी कारणों से आदिवासी अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने पर मजबूर हो गए।
आदिवासी विद्रोह में आदिवासी द्वारा किया गया कुछ महत्वपूर्ण विद्रोह या आंदोलन निम्न है।
1) पहाड़िया विद्रोह :-
. यह विद्रोह 1778 में राजमहल की पहाड़ियों में स्थित 'उन' जनजातियों का विद्रोह था ।
. आदिवासी द्वारा किया गया खूनी संघर्ष से परेशान अंग्रेज ने समझौता कर उनके क्षेत्रों को दामनी कोल क्षेत्र घोषित कर दिया ।
2) चुआर विद्रोह :-
. यह विद्रोह 1776 चुआर जनजाति द्वारा अंग्रेजों के शोषण से परेशान होने के कारण किया गया था।
3) हो एवं मुंडा विद्रोह :-
. 1899 - 1900 के बीच बिरसा मुंडा के नेतृत्व में यह आंदोलन हुआ यह विद्रोह उस अवधि के सबसे ज्यादा चर्चित विद्रोह में से एक था जो छोटा नागपुर (झारखंड) में हुआ था ।
. इस विद्रोह की शुरुआत मुंडा जनजाति के पारंपरिक व्यवस्था खूंटकट्टी को जमीनदारी व्यवस्था में परिवर्तन के कारण से हुआ था ।
. इस युद्ध में महिलाओं ने भी अहम भूमिका निभाई ।
. बिरसा मुंडा ने जनता को जागृत किया और जमींदार एवं अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसाया।
. बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों को कर (tax) एवं साहूकारों या जमींदारों को ऋण अथवा ब्याज का भुगतान न करने के लिए प्रेरित कर जनता को संगठित किया।
. अंत में फरवरी 1900 में बिरसा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया जहां जून 1900 में उनकी मृत्यु हो गई।
(जनजाति (आदिवासी) विद्रोह, जनजाति (आदिवासी) विद्रोह : मुख्य कारण और महत्वपूर्ण विद्रोह)
4) संथाल विद्रोह :-
. संथाल दमन-ए-कोह नामक क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी थे।
. संथाल विद्रोह एक जातीय विद्रोह था जिन्होंने जातीय आधार पर अपनी पहचान बनाई थी।
. संथाल विद्रोह संगठित आंदोलन था जिसमें 60000 से ज्यादा लोगों को एकजुट किया गया। इस संथाल विद्रोह का नेतृत्व कान्हू ने किया था।
. यह विद्रोह 1855 - 1856 के दौरान हुआ था जिससे हुल आंदोलन , संथाल हूल आदि कई नामों से जाना जाता है। वहीं यह विद्रोह एक सशस्त्र क्रांति के रूप में उजागर हुआ ।
. संथाल विद्रोह द्वारा किए गए विद्रोह में अंग्रेजों, जमींदारों, साहूकारों आदि पर जमकर निशाना बनाया गया इस युद्ध के दौरान अंग्रेजों को जमकर लूटा एवं मारपीट किया गया ।
. अंत में युद्ध से घबराकर अंग्रेज ने विद्रोह को समाप्त करने के लिए दमनकारी नीति अपनायी और इसे कुचलने के लिए हथियारों का प्रयोग किया है।
. इस युद्ध में लगभग 15000 संथाल मारे गए, गांव को उजाड़ दिया गया संथाल के नेता कान्हू को गिरफ्तार कर लिया गया।
5) कोल विद्रोह :-
. यह विद्रोह 1831 में छोटानागपुर के कोलो ने बुद्ध भगत के नेतृत्व में किया था।
. यह विद्रोह होने का प्रमुख कारण अंग्रेजों द्वारा कोलो की भूमियों को बाह्य व्यक्ति को देने के कारण हुआ था।
6) रम्पा विद्रोह :-
. यह विद्रोह आंध्रप्रदेश के गोदावरी जिले के उत्तर में स्थित रम्पा के क्षेत्र में हुआ था।
. यह विद्रोह 1922-1924 के बीच हुआ था।
अंग्रेजों का बंगाल विजय : अलीनगर संधि/ सिराजुद्दौला और अंग्रेज Link :- ⬇️⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/05/British-conquest-of-Bengal.html
मुगल साम्राज्य short notes (Important for upsc prelims & mains )
Link :- ⬇️⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/03/mugal-samrajya.html
follow me :-
https://www.facebook.com/Mission-Upsc-102484551894208/
https://t.me/upscmagazinee
Join telegram for more UPSC magazines and daily current affairs (ONLY HINDI MEDIUM)
Join telegram channel for yojana kurukshetra magazines (योजना कुरूक्षेत्र)
0 Comments