बंगाल का विभाजन bangal ka vibhajan :-
कथन -
- गोपाल कृष्ण गोखले ने कहा था कि बंगाल का विभाजन ब्रिटीश सरकार का एक निर्मम भूल है। है।
- सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने कहा कि बंगाल विभाजन हमारे ऊपर एक वज्र की तरह गिरा है।
बंगाल विभाजन का परिचय :-
. बंगाल ब्रिटिश भारत के सर्वाधिक जनसंख्या वाला प्रांत है उस समय बंगाल की कुल आबादी 7 करोड़ 60 लाख के आसपास थी ।
. दिसंबर 1903 में अंग्रेजी सरकार द्वारा बंगाल की विभाजन करने की योजना बनाई गई इस विभाजन के पीछे अंग्रेजों द्वारा तर्क दिया गया कि बंगाल की विशाल आबादी होने के कारण प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने में कठिनाई हो रही है लेकिन उनका वास्तविक मंशा राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करना था।
. उस समय बंगाल का गृह सचिव रिजले (1903) बंगाल के लेफ्टिनेंट गवर्नर लीज फ्रेजर एवं भारत के वायसराय लॉर्ड कर्जन (1889-1905) थे।
. बंगाल का विभाजन अंग्रेजों द्वारा भाषा एवं धर्म के आधार पर किया गया।
. अंग्रेजों ने बंगाल विभाजन के प्रस्ताव की घोषणा 20 जुलाई 1905 को की एवं इसे 16 अक्टूबर 1905 को लागू की गई।
बंगाल का विभाजन (16 अक्टूबर 1905)
(1) पश्चिम बंगाल (West Bengal ) :-
(2) पूर्वी बंगाल (East Bengal ) :-
चित्र में देखें -⤵️
बंगाल का विभाजन, bangal ka vibhajan, bangal ka vibhajan kab hua, bangal ka vibhajan kab hua thaबंगाल विभाजन के प्रभाव :-
. बंगाल के विभाजन की घोषणा 20 जुलाई 1905 को की गई एवं विभाजन 16 अक्टूबर 1905 को किया गया ।
. विभाजन के कारण 16 अक्टूबर को बंगाल में शोक दिवस मनाया जाता है लेकिन रविंद्रनाथ टैगोर ने कहा कि हमें इस विभाजन को शोक दिवस के रूप में न मानकर इसे राखी दिवस, मैत्री दिवस तथा जन एकता दिवस के रुप में मनाया जाए ।
. इस विभाजन के बाद से कांग्रेस में उग्रवादी लोगों का जन्म हुआ ।
. 7 अगस्त 1905 को स्वदेशी आंदोलन ( बहिष्कार आंदोलन ) इसी विभाजन के प्रभाव के कारण उत्पन्न हुआ था ।
बंगाल विभाजन रद्द 1911 :-
. स्वदेशी और बहिष्कार आंदोलन को शुरू होने एवं क्रांतिकारी आतंकवाद के उबरने के भय से 1911 में बंगाल विभाजन को रद्द कर दिया गया ।
. 1911 में बंगाल विभाजन को रद्द कर भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित कर दी गई।
. राजधानी स्थानांतरण से मुसलमान लोग अंग्रेज के इस निर्णय से खुश नहीं थे।
. इस विभाजन के रद्द कर बिहार और उड़ीसा को अलग कर दिया गया तथा असम को पृथक कर एक प्रांत बना दिया गया जिसमें सिलहट का क्षेत्र भी जुड़ गया।
बंगाल का विभाजन , bangal ka vibhajan, bangal ka vibhajan kab hua, bangal ka vibhajan kab hua tha
सामाजिक धार्मिक सुधार आंदोलन : ब्रह्म समाज/आर्य समाज/राजा राममोहन राय के सम्पूर्ण जानकरी के लिए निचे दिए गये link पर click करे ⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/07/social%20religious.html
जनजाति (आदिवासी) विद्रोह : मुख्य कारण और महत्वपूर्ण विद्रोह Link :- ⬇️⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/07/--.html
अंग्रेजों का बंगाल विजय : अलीनगर संधि/ सिराजुद्दौला और अंग्रेज Link :- ⬇️⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/05/British-conquest-of-Bengal.html
https://www.missionupsce.in/2021/03/mugal-samrajya.html
मुगल साम्राज्य short notes (Important for upsc prelims & mains )
बंगाल का विभाजन, bangal ka vibhajan, bangal ka vibhajan kab hua, bangal ka vibhajan kab hua tha
Link :- ⬇️⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/03/mugal-samrajya.html
follow me :-
https://www.facebook.com/Mission-Upsc-102484551894208/
https://t.me/upscmagazinee
Join telegram for more UPSC magazines and daily current affairs (ONLY HINDI MEDIUM)
Join telegram channel for yojana kurukshetra magazines (योजना कुरूक्षेत्र)
https://t.me/Yojanakurukshetramag
बंगाल का विभाजन, bangal ka vibhajan, bangal ka vibhajan kab hua, bangal ka vibhajan kab hua tha
0 Comments