सामाजिक व धार्मिक आन्दोलन के वस्तुनिष्ठ प्रश्न। :- ⬇️⬇️
सामाजिक धार्मिक सुधार आंदोलन : ब्रह्म समाज/आर्य समाज/राजा राममोहन राय के सम्पूर्ण जानकरी के लिए निचे दिए गये link पर click करे ⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/07/social%20religious.html
● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई— 1828 ई में
● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई— कलकत्ता में राजा राममोहन राय के द्वारा
● आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था— ब्रह्म समाज
● ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया— धर्म सभा
● धर्म सभा के संस्थापक कौन थे— राधाकांत देव
● सती प्रथा का अंत कब हुआ— 1829 ई.
● सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा— राजा राममोहन राय
● ‘आर्य समाज’ की स्थापना कब हुई— 1875 ई मुंबई में
● ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की— स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी
● आर्य समाज किसके विरुद्ध है— धार्मिक अनुष्ठान एवं मूर्ति पूजा
● 19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता या जनक किसे माना जाता है— राजा राममोहन राय को
● राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ— राधानगर जिला वर्धमान में
● स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था— मूलशंकर जो की बचपन का नाम था
● राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली— रामचंद विधावागीश ने
● किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली— केशवचंद्र सेन जो की उदारवादी विचार के थे
● 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की— राजा राममोहन राय ने
● राजा राममोहन राय व डेविड हेयर हकिस संस्था से जुड़े थे— हिन्दू कॉलेज से
● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई— 1875 ई., न्यूयॉर्क में
● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना भारत में कब और कहाँ हुई— 1882 ई., अडयार, मद्रास में
● ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसने की— दयानंद सरस्वती ने
● ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया— दयानंद सरस्वती ने
● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना कब हुई— 1896-97 ई., बैलूर (कलकत्ता)
सामाजिक धार्मिक सुधार आंदोलन : ब्रह्म समाज/आर्य समाज/राजा राममोहन राय के सम्पूर्ण जानकरी के लिए निचे दिए गये link पर click करे ⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/07/social%20religious.html
● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद ने
● अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया— सर सैय्यद अहमद खाँ ने
● अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव किसने डाली— सर सैय्यद अहमद खाँ ने
● ‘युवा बंगाल’ आंदोलन के नेता कौन थे— हेनरी विवियन डेरोजियो ने
● ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी— ज्योतिबा फूले ने
● किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई— राजा राममोहन राय ने
● वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था— पटना
● भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया— 1843 ई.
● भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई— विलियम बैंटिंक के द्वारा
● ‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है— स्वामी दयानंद सरस्वती का
● ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है— महादेव गोविंद रानाडे
● विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए— शिकागो
● ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे— राजा राममोहन राय
● ‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं— देवेंद्र नाथ टैगोर
● ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई— केशवचंद्र सेन
● ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली— केशवचंद्र सेन
● शारदामणी कौन थी— रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
● ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था— गुरु राम सिंह
● 1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ— धार्मिक अयोग्यता कानून
● महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है— गोपाल हरि देशमुख
● ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है— एकेश्वरवाद
● ‘देव समाज’ की स्थापना किसने की— शिवनारायण अग्निहोत्री
● ‘राधास्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन हैं— शिवदयाल साहब
● फेवियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था— एनी बेसेंट
● 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था— अहरार
● ‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई— 1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा
● सिक्ख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित हुआ— 1925 ई.
● रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था— गदाधर चटोपाध्याय
● डॉ. ऐनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी— 1917 ई.
● शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कब भाग लिया— 1893 ई.
● ‘प्रीसेप्टस ऑफ जीसस’ की रचना किसने की— राजा राममोहन राय ने
● राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ— तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन
● वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की— राजा राममोहन राय ने
● राजा राममोहन राय को किसने ‘युग दूत’ कहा— सुभाष चंद्र बोस ने
सामाजिक धार्मिक सुधार आंदोलन : ब्रह्म समाज/आर्य समाज/राजा राममोहन राय के सम्पूर्ण जानकरी के लिए निचे दिए गये link पर click करे ⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/07/social%20religious.html
जनजाति (आदिवासी) विद्रोह : मुख्य कारण और महत्वपूर्ण विद्रोह Link :- ⬇️⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/07/--.html
अंग्रेजों का बंगाल विजय : अलीनगर संधि/ सिराजुद्दौला और अंग्रेज Link :- ⬇️⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/05/British-conquest-of-Bengal.html
https://www.missionupsce.in/2021/03/mugal-samrajya.html
मुगल साम्राज्य short notes (Important for upsc prelims & mains )
Link :- ⬇️⬇️
https://www.missionupsce.in/2021/03/mugal-samrajya.html
follow me :-
https://www.facebook.com/Mission-Upsc-102484551894208/
https://t.me/upscmagazinee
Join telegram for more UPSC magazines and daily current affairs (ONLY HINDI MEDIUM)
Join telegram channel for yojana kurukshetra magazines (योजना कुरूक्षेत्र)
0 Comments