कंपनी के अधीन गवर्नर, या ब्रिटिश भारत के प्रमुख गवर्नर जनरल
● रॉबर्ट क्लाइव: प्लासी, बक्सर के युद्धों द्वारा ब्रिटिश शासन की स्थापना (1757)
● वॉरन हेस्टिंग्स : बंगाल का प्रथम गवर्नर अंतरण, राजधानी मुर्शीदाबाद से रेगुलेटिंग एक्ट 1773, इसके ऊपर ब्रिटेन में महाभियोग चला (1724) जिला मजिस्टेट की शक्ति का उदय
● लॉर्ड कार्नवालिस: भारतीय सिविल सेवाओं का संस्थापक, पुलिस प्रणाली का संस्थापक, स्थाई बंदोबस्त लाया,कार्नवालिस कोड का निर्माता (1786)
● लॉर्ड वेलेजली: सहायक साँध का सूत्रधार, फोर्ट विलियम कॉलेज (कोलकाता) का संस्थापक, बंगाल टाईगर के नाम से प्रसिद्ध (1798)
● लॉर्ड हेस्टिगस : सुबोली को सथि 1816 द्वारा नेपाल पर ब्रिटिश प्रभाव सादा, पिंडारियों का दामन, मराठा शक्ति को अंतिम पराजय दी। (1813)
● लॉर्ड विलियम बेंटिक : 1833 का चार्टर एक्ट, भारत का पहला गवर्नर जनरल, सती प्रथा पर रोक कर्नल स्लामीन द्वारा लगी प्रथा का दमन, पैकाले मिन्यूट (रिपोर्ट) द्वारा अंग्रेजी शिक्षा की शुरूआत (1828),
● चार्ल्स मेटकॉफ : प्रेस का मुक्ति दाता (1835 )
● लाई आकलैंड प्रथम : आंग्ल अफगान युद्ध (1836)
● लॉर्ड एलिनबरो : दास प्रथा पर रोक, सिंध का विलय (1842)
● लॉर्ड हार्डिंग (1844)
● लॉर्ड डलहौजी : पंजाब का विलय, द्वितीय आंग्ल वर्मा युद्ध एवं लोअर वर्मा का विलय, डॉक्टिन ऑफ लैप्स द्वारा उत्तराधिकारी विहिन भारतीय राज्यों का विलय, कुशासन के आधार पर अवध का विलय, 1854 में डाक व्यवस्था की शुरूआत 1853 में बॉम्बे थाने के मध्य रेल लाईन की शुरूआत बुडडिम्पेच लावा लॉर्ड कैनिंग: भारत का अंतिम गवर्नर जनरल एवं प्रथम वायसराय इसी के समय 1857 का विद्रोह हुआ।
● लॉर्ड केनिंग : बहावी आन्दोलन का दमन किया, धर्मशाला में मृत्यु (1862)
● लॉर्ड लारेंस : भूटान पर आक्रमण, आकाल आयोग का गठन (1864)
● लॉर्ड मेयो : भारत की प्रथम जनगणना की शुरूआत (1969) 1871 में पहली बार
● लॉर्ड नार्थबुक : ओवनमेरेडिथ के नाम से विख्यात आमाल पर स्ट्रेची आयोग का गठन, पहले दिल्ली दरबार का आयोजन, वर्नाकुलर प्रेस एक्ट व आर्म्स एक्ट लाया गया, ऐग्लो मुस्लिम/अलीगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना (1872)
● लॉर्ड लिटन : स्टेची आयोग वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट पारित (1876)
● लॉर्ड रिपन : वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को समाप्ती, स्थानीय स्वशासन की शुरुआत 1881 ई से नियमित जनगणना की शुरूआत, शिक्षा पर हण्टर कमीशन, प्रथम कारखाना अधिनियम इल्बर्ट बिल विवाद, भारत उद्धारक नाम से प्रसिद्ध (1880)
● लॉर्ड डफरिन : तृतीय आंग्ल-बर्मा युद्ध 1885 में बम्बई में ऐ ओ द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना (1884)
● लॉर्ड लेंस डाउन: निर्धारण लाइन ऑफ ड्यूटी, दूसरा कारखाना अधिनियम (1988)
● लॉर्ड कर्जन : सिचाई पर स्कॉट मनिक्रीक आयोग, पुलिस सुधार पर एण्ड्यू फेजर आयोग, टामस रो की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय आयोग, आकाल पर मैकडॉन आयोग 1904, बंगाल का विभाजन (1899)
● लॉर्ड मिटो द्वितीय : आगा खां व सलीम वल्ला द्वारा 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना, मिन्टोमार्ले प्रथक निर्वाचन मंडल नियर लागू किया गया (1905)
● लॉर्ड चेम्सफोर्ड : 1916 कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन, शिक्षा पर सैडलर आयोग 1929 का रौलेट एक्ट 1919 जलियावाला कांड, खिलाफ व असहयोग आंदोलन की शुरूआत (1916)
● लॉर्ड इरविन : 1928 साइमन कमीशन का आगमन, 1929 कांग्रेस का लाहौर अधिनियम एवं पूर्ण स्वराज का लक्ष्य, 1930 सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत प्रथम बोलवे सम्मेलन (1926)
● लॉर्ड बेलिंगटन: द्वितीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन एवं उसमें गांधी जी द्वारा कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया जाना 1932 द्वितीय सविनय अवज्ञा आंदोलन का प्रारंभ, गांधी जी एवं अम्बेडकर के बीच पूना पंचाट रैम्जे मैकडोनल्ड, का साम्प्रदायिक पंचाट, तृतीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस ने केवल द्वितीयः गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया। (1931), 1935 का भारत सरकार अधिनियम ।
● लॉर्ड लिनलिथगो : 11 में से 7 प्रांतों में कांग्रेस सरकार का गठन, द्वितीय विश्व युद्ध का आरंभ, कांग्रेस मंत्रीमंडल द्वारा त्यागपत्र 1940 का अगस्त प्रस्ताव, 1940 में लीग के लाहौर अधिवेशन में पहली बार पाकिस्तान की मांग 1942 भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत किप्स मिशन का आगमन (1942)
● लॉर्ड वेवेल : 1945 शिमला समझौता, केबिनेट मिशन का आगमन (मिशन) के सदस्य थे- स्टफोर्ड क्रिप्स, ए.वी. अलेक्जेंडर एवं पैथिक लारेंस (1944)
● लॉर्ड माउण्ट बेटन : ब्रिटिश भारत के अंतिम एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल, 15 अगस्त 1947 भारत की स्वतंत्रता (1947)
Post a Comment